आ रहा ये कमाल का रोबोट 2020 का नया इनोवेशन
हर साल की तरह साल 2020 में भी कई मायनों में खास होगा। कई यादगार इवेंट होंगे तो कई नए इनोवेशन होंगे। हर साल की तरह टेक्नोलॉजी भी इस साल कुछ नया करेगी।
CES 2020 के बारे में तो जानते होंगे। अमेरिका के लास वेगास में होने वाले सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो में कमाल के गैजेट लॉन्च होते हैं। इस बार भी कुछ ऐसे गैजेट लॉन्च हुए हैं जो आपको हैरान कर देंगे और ये सभी प्रोडक्ट इसी साल बाजार में दस्तक देंगे।
यह एक कमाल का रोबोट है। फर्ज कीजिए कि आप बाथरूम में हैं और आपको पता चलता है कि टॉललेट पेपर खत्म हो गया है तो ऐसी स्थिति में यह रोबोट आपकी मदद करेगा। इस पूपटाइम रोबोट को फोन से कमांड देकर आप टॉयलेट पेपर मंगा सकते हैं।