अमेठी के बाबूगंज टोल प्लाजा में कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट रिपोर्ट दर्ज एक गिरफ्तार…
जिले के गौरीगंज क्षेत्र के बाबूगंज टोलप्लाजा पर कुछ लोगों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। रिटर्न की पर्ची को लेकर उनकी टोल प्लाजा कर्मचारियों से कहासुनी हुई जिसके बाद वे मारपीट पर उतारू हो गए। पुलिस में रिपोर्ट के बाद सीसी फुटेज में कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आए।
टोल प्लाजा के अंदर और बाहर भी मारपीट
जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के ऐंधी बाबूगंज के टोलप्लाजा पर मारपीट का मामला सामने आया है। कुछ स्थानीय लोग गाड़ी की रिर्टन पर्ची को लेकर टोलप्लाजा कर्मचारियों के साथ झड़प हुई। पहले कुछ लोगों ने सड़क पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की, इसके बाद टोल प्लाजा के अंदर आकर भी कर्मचारियों की डंडे से पिटाई की और तोड़ फोड़ की। मामले में गौरीगंज पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। गौरीगंज पुलिस का कहना है टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने वाले सभी अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।