प्रीति जिंटा ने अपने पति जेने गुडइनफ और मां के साथ मास्क पहने तस्वीरे की साझा
बॉलीवुड में अपने डिम्पल और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर होने वाली अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने लॉकडाउन के बीच ‘अपनी जिंदगी आज कल’ साझा की है. जी दरअसल प्रीति जिंटा ने अपने पति जेने गुडइनफ और मां के साथ मास्क पहने तस्वीर साझा की जो आप देख सकते हैं.
वहीं अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘Life Aaj Kal Hope everyone is wearing masks ? It’s the only way we can fight this virus and lockdown together and make a difference #patiparmeshwar #Beresponsible #Ma #Ting’ आप सभी को बता दें कि प्रीति ने जेने के साथ खुद की एक और तस्वीर साझा की थी और तस्वीर में अभिनेत्री कैमरे के सामने मजाकिया चेहरा बनाती हुई नजर आ रही है, जबकि जेने सिर्फ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CAR_8UEg0g3/?utm_source=ig_embed
वहीं इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘जब हर दिन सप्ताहांत की तरह लगे.’ प्रीति ने अब तक बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है जो आपने देखी ही होंगी. प्रीती इन दिनों फिल्मों से दूर हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को जी रहीं हैं.