72 साल की बुजुर्ग महिला की बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या
हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिले के गांव कालूपुर में एक 72 साल की बुजुर्ग महिला की बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या (Murder) कर दी गई. तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर ये झगड़ा शुरू हुआ जिसके बाद बुजुर्ग महिला की लाठी-डंडो से पीटकर मौत के घात उतार दिया गया.
वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया. पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.