बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने वीडियो शेयर कर कहा- ग्रीन हाउस यानी सब्जी वाले घर

बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है. जी दरअसल मिलिंद वैसे ही अपने फिटनेस वीडियो को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. ऐसे में मिलिंद सोमन ने हाल ही में एक अलग वीडियो शेयर किया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे वो धर्मेंद्र की राह पर चल पड़े हैं. जी दरअसल मिलिंद सोमन इस वीडियो में अपने घर में उगी सब्जियों को दिखा रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने इसे ग्रीन हाउस यानी सब्जी वाले घर कहकर संबोधित किया.

आप सभी को बता दें कि मिलिंद सोमन के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा है: “फाइनली एक दाढ़ी वाला किसान, जैसा अंकिता चाहती थी. खुशी वाकई खुद का खाना भोजन उगाने में है. लॉकडाउन के पहले एक छोटा सा ग्रीन हाउस या सब्जी वाला घर (केयर टेकर इसे यही कहता है) बनाया और अब यह ग्रीन, ग्रीन, ग्रीन और थोड़ा बहुत पर्पल, रेड और येलो भी है.” इसी के साथ ही मिलिंद सोमन ने वीडियो के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. वैसे बीते दिनों ही उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो खरबूजे के साथ एक्सरसाइज करते दिखे थे.

https://www.instagram.com/p/CBUuWyAnpYD/?utm_source=ig_embed

आप सभी को हम यह भी बता दें कि मिलिंद सोमन फिटनेस की रेस में हमेशा आगे रहते हैं वह अपने फिट बॉडी से सभी को बहुत सी सीख देते हैं. अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी मम्मी के साथ एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह उनके साथ रस्सी कूदते नजर आ रहे थे. इसी के साथ मिलिंद सोमन ने एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपनी पत्नी और मां के साथ छत पर मदर्स डे सेलिब्रेट करते दिखाई दिए थे.

Related Articles

Back to top button