देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 19,459 नए मरीज, 380 लोगों की गई जान
देश में कोरोना संक्रमितों (Covid-19) के बढ़ने का सिलसिला जारी है. रविवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार के करीब केस आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19,459 नए मरीज मिले. 380 मरीजों की जान भी गई है. देश में अब कोरोना के 5 लाख 48 हजार 318 केस हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा अपडेट के मुताबिक, इनमें से 2 लाख 10 हजार 120 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 16 हजार 475 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि अब तक 3 लाख 21 हजार 722 मरीज रिकवर हो चुके हैं.
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. अब तक कोरोना के 5 लाख 48 हजार से ज्यादा केस आ चुके हैं. राज्यों से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को एक बार फिर से कोविड के 20 हजार के करीब नए केस आए. 383 लोगों ने जान गंवाई. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1.64 लाख के पार हो चुकी है. वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2889 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 83,077 हो गई है.
तमिलनाडु में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,940 नए केस
तमिलनाडु में भी जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में बीते एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,940 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब संक्रमितों की कुल संख्या 82 हजार के पार पहुंच गई है. देश में महाराष्ट्र के बाद इस महामारी ने सबसे ज्यादा तबाही यहीं मचाई है. पिछले 24 घंटों में यहां इस संक्रमण से 54 लोगों की मौत हुई है.
रविवार को हुई 1.70 लाख टेस्टिंग-ICMR
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिचर्स के मुताबिक, रविवार तक देश में कोरोना के कुल एक लाख 70 हजार 560 टेस्ट किए गए. अब तक कुल 83 लाख 98 हजार 362 टेस्टिंग हो चुकी है.
भारत दुनिया का चौथा कोविड प्रभावित देश
भारत अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (2,637,039), ब्राजील (1,345,254), रूस (634,437) में हैं. लेकिन भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है. अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.
दुनियाभर में एक करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमित, 5 लाख से ज्यादा की मौत
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1 करोड़ से भी ज्यादा हो गया है. रविवार को भी दुनिया भर में संक्रमण के 1 लाख 65 हज़ार नए केस सामने आए. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 3400 लोगों की मौत भी हो गयी और कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख से भी ज्यादा हो गया है.