कानपुर शेल्टर होम कोरोना केस में SC ने यूपी सरकार से माँगा जवाब
उत्तर प्रदेश के कानपुर शेल्टर होम में लड़कियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मसले पर उत्तर प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब किया है. मामले की सुनवाई 13 जुलाई को होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने शेल्टर होम में कोरोना से बच्चों की सुरक्षा से संबंधित इस मामले की सुनवाई के दौरान वकील गौरव अग्रवाल को एमिकस क्यूरी के रूप में नियुक्त किया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और त्रिपुरा को शेल्टर होम में कोरोना के मद्देनजर बच्चों की स्थिति पर 10 जुलाई तक जवाब अपना दाखिल करने को कहा है.