पिछलें 24 घंटों में सामने आए 83 हजार नए मामले, अब तक 30 लाख हुए स्वस्थ

देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 39 लाख को पार कर गई है। वहीं, देश में अब तक 30 लाख 37 हजार 152 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके चलते ठीक होने की दर 77.15 फीसद हो गई है वहीं कोरोना से मृत्यु दर घटकर 1.75 फीसद हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 83,341 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 1,096 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 68,472 हो गई है। अब तक 30,37,152 लोग इस बीमारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 8,31,341 सक्रिय मामले हैं। जो कुल मामलों के 21.11 फीसद हैं।

बता दें कि 7 अगस्त को देश में कोरोना पीडि़तों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को यह संख्या 30 लाख के पार हो गई। इस बीच आइसीएमआर से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 नमूनों की जांच की जा चुकी है। गुरूवार को एक दिन में 11 लाख 69 हजार 769 नमूनों की जांच की गई है।

Related Articles

Back to top button