काबुल में हुआ धमाका, निशाने पर देश के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह का काफिला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) में बुधवार को विस्फोट हुआ जिसमें उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले को निशाना बनाया गया। रॉयटर्स के अनुसार, काबुल में सड़क किनारे हुए विस्फोट में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह (Amrullah Saleh) को निशाना बनाया गया था। हालांकि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा और वे सुरक्षित हैं।
उनके प्रवक्ता रजवान मुराद (Razwan Murad) ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखकर जानकारी दी, ‘आज अफगानिस्तान के दुश्मनों ने एक बार फिर सालेह की जान लेने की कोशिश की लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए और सालेह को कोई चोट नहीं पहुंची।’
बता दें कि पिछले सप्ताह उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने जानकारी दी थी कि देश की सरकार 6 तालिबानी कैदियों की रिहाई को लेकर असमंजस में है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने इन तालिबानी कैदियों की रिहाई का विरोध किया है। इनपर ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस के नागरिकों पर हमला करने का आरोप है।