इन घरेलु नुस्खों से बालों को बनाएं घने और मजबूत

बालों को खुला रखना हो अथवा कोई अलग स्टाइल बनानी हो, सुन्दर तभी लगते हैं जब वो घने हों। आजकल की बीसी तथा गलत लाइफस्टाइल के चलते अवश्य ही हम उनकी क्वालिटी मेनटेन नहीं कर पा रहे हैं किन्तु थोड़े-बहुत एफर्ट से ये असंभव भी नहीं। गिरते-झड़ते बालों को रोकने के साथ-साथ यदि आप लंबे, स्ट्रांग तथा चमकदार बालों की चाहत रखती हैं तो घर में सरलता से तैयार होने वाले इन 4 हेयरपैक्स को एक बार अवश्य ट्राय करे तथा फिर देखें इसका प्रभाव।

बालों को लंबा तथा मोटा बनाने के लिए भी मेथी दाना है बहुत फायदेमंद। इसमें प्रोटीन, एंटी-ऑक्सीडेंट्स तथा निकोटिनिक एसिड उपस्थित होते हैं, जो बालों को बनाए रखते हैं मजबूत। 3-4 बड़े चम्चम मेथी दाने पूरी रात के लिए पानी में भिगो दें। प्रातः इसे पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें दो छोटे चम्मच कोकोनट मिल्क मिक्स करके स्कैल्प तथा बालों पर लगाएं। 20 मिनट पश्चात् इसे धो लें।

दूसरा नुस्खा आंवाला में उपस्थित विटामिन C, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेंटरी तथा एंटी-बैक्टीरियल तत्व बालों के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। जो उन्हें लंबा, घना तथा काला बनाए रखते हैं। बालों की लंबाई के अनुसार एक अथवा दो आंवला लें तथा इसके बीज निकाल लें। यदि आंवला ना मिले तो आप बाजार में मिलने वाले आंवला पाउडर का भी उपयोग कर सकती हैं। अब आंवले का पेस्ट अथवा दो चम्मच पाउडर लें तथा इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। सूखने पर धो लें। तीसरा नुस्खा अंडा बालों को नौरिश कर इन्हें बनाता है घना तथा हेल्थी। क्योंकि अंडे में प्रोटीन की अच्छी-खासी मात्रा उपस्थित होती है। इसके लिए अंडे का पीला भाग लें तथा इसे अच्छी तरह फेंट लें। अब इसमें 1 बड़ा चम्मच तेल तथा 2 बड़ा चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसी के साथ आप घर पर भी अपने बालों को सही मजबूत बना सकते है।

Related Articles

Back to top button