किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता शुरू, राकेश टिकैत किसान ट्रैक्टर रैली जरूर निकालेंगे
किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता शुरू हो गई है. विज्ञान भवन में ये वार्ता हो रही है. सरकार की ओर से कानून टालने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया है.
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसान ट्रैक्टर रैली जरूर निकालेंगे, हम तिरंगे के साथ रैली निकाल रहे हैं ऐसे में इसपर इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है.
कृषि कानून के मसले पर केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच 11वें दौर की वार्ता हो रही है. सरकार ने इन कानूनों को करीब दो साल तक टालने का प्रस्ताव रखा है, लेकिन किसान संगठन इसे खारिज कर चुके हैं.