लखनऊ: गद्दे के गोदाम में लगी भीषण आग, दो बच्चों की मौत और…
लखनऊ में कृष्णानगर के विराटनगर में शनिवार सुबह मकान के बेसमेंट में बने टेन्ट गोदाम में आग लगने से सगे भाइयों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग में फंसे तीन लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला।
इंस्पेक्टर महेश दुबे के मुताबिक विराटनगर निवासी शांति के घर में सनी किरायेदार है। मकान ते बेसमेंट में टेन्ट हाउस भी है। सुबह शांति, सनी, उसकी पत्नी खुशबू, बेटे रितिक और शांतनु आग ताप रहे थे। उसी दौरान चिंगारी उड़ कर टेन्ट हाउस के सामान पर जा गिरी। देखते ही देखते चारों तरफ धुंआ फैल गया। पड़ोसियों ने लपटें उठती देख पुलिस और दम कल को सूचना दी। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक बेसमेंट में फंसे परिवार को छत काट कर बाहर निकाला गया। रितिक और शांतनु बेहोश थे। जिन्हें सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, शांति देवी, सनी और खुशबू अस्पताल में भर्ती हैं।