फ्लिपकार्ट लेकर आया एक स्मार्ट ऑफर, सभी स्मार्टफोन पर मिलेगा अब 100%…

इस साल फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन पर 100% मनीबैक मिल रहा है. इसे मजाक मत समझिएगा. समय-समय पर ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर्स लाने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट इस बार आपके लिए एक ऐसा जबरदस्त प्रोग्राम लाई है जैसा ना पहले कभी देखा, ना सुना. इस प्रोग्राम का नाम है फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक, जो कि 2021 में स्मार्टफोन खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका है.

स्मार्टपैक एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है जिसके जरिए आप फ्लिपकार्ट से कोई भी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और 12 या 18 महीने बाद फोन वापस करने पर 100% मनीबैक आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा. शर्त सिर्फ इतनी है कि वापसी के समय आपका स्मार्टफोन चालू हालत में होना चाहिए और उसका IMEI नंबर साफ दिखना चाहिए.

स्मार्टपैक 17 जनवरी यानि आज लॉन्च होने जा रहा है. आइए जानते हैं इसके अनूठे फीचर्स.

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक में क्या खास है?

इस प्रोग्राम के तहत मिलने वाले 100% मनीबैक के बारे में तो हम आपको बता ही चुके हैं. इसके अलावा स्मार्टपैक सब्सक्राइबर्स को मिलेगा कम्पलीट मोबाइल प्रोटेक्शन जो आपके फोन को किसी भी तरह के नुकसान के लिए कवर करता है. अगर किसी कारणवश आपके फोन की स्क्रीन टूट जाए या आपका फोन पानी में गिर कर काम करना बंद कर दे, तो फ्लिपकार्ट उसे बिना किसी शुल्क ठीक करने की जिम्मेदारी लेता है. यही नहीं, स्मार्टपैक सुब्स्क्रिप्शन के साथ आपको एंटरटेनमेंट, हेल्थ और लाइफस्टाइल संबंधी कई ऑनलाइन सर्विसेज भी मिलेंगी. इनमें Disney+Hotstar VIP, SonyLiv, ZEE5, Eros Now, Zomato, Cure.fit, Practo, Gaana,जैसी सर्विसेज शामिल हैं.

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक की मदद से आप हर साल एक नया फोन घर ला सकते हैं. जी हां, जब तक आपका स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन जारी रहेगा, तब तक आप हर साल अपने पुराने फोन के बदले मिले मनीबैक से एक नया और बेहतर फोन ले सकते हैं.

कैसे मिलेगा फ्री स्मार्टफोन?

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक से फ्री स्मार्टफोन पाने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जा कर अपना मनपसंद स्मार्टफोन चुनना है. इसके बाद आपको अपनी जरूरत के मुताबिक 12 या 18 महीने के लिए कोई एक स्मार्टपैक प्लान चुनना होगा. इनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज प्लान उपलब्ध हैं. गोल्ड प्लान में 100% कैशबैक, सिल्वर प्लान में 80% कैशबैक, और ब्रोंज प्लान में 60% कैशबैक मिलेगा.

इसके बाद आप अपना चुना हुआ स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, जिसके लिए आपको भुगतान खरीदते वक्त ही करना होगा. आप फोन की पूरी कीमत दे कर उसे खरीद सकते हैं, या फिर क्रेडिट कार्ड से EMI में भी बदलवा सकते हैं. आप कैश ऑन डिलीवरी दे कर भी अपनी फोन की कीमत चुका सकते हैं, लेकिन हर महीने अपने स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन का भुगतान आपको ऑनलाइन ही करना होगा. फोन खरीदने के 12 या 18 महीने बाद या तो आप उसे वापस कर कैशबैक ले सकते हैं, या फिर उसके बदले कोई नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं, बशर्ते आपका स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन जारी रहे. गौरतलब है कि अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं, तो कैशबैक सीधे आपके अकाउंट में आएगा, ना कि गिफ्ट वाउचर या सुपरकॉइन के रूप में.

चलते-चलते ये भी बता दें कि स्मार्टपैक सब्सक्रिप्शन ले कर आप realme, POCO, Samsung, Redmi, Motorola, Infinix, OPPO और vivo जैसी सभी बड़ी मोबाइल कंपनियों के स्मार्टफोन बिलकुल मुफ्त में खरीद सकते हैं.

फ्लिपकार्ट स्मार्टपैक है 2021 में स्मार्टफोन खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका और अगर आप एक स्मार्ट उपभोक्ता हैं, तो इस मौके को हाथ से ना निकलने दें.

 

Related Articles

Back to top button