हाथों में हाथ थामे नजर आये न्यूलीवेड कपल वरुण और नताशा…
न्यूलीवेड कपल वरुण धवन और नताशा दलाल अलीबाग में ग्रैंड वेडिंग के बाद वापस घर के लिए निकल चुके हैं. इस दौरान दोनों एक बार फिर पैपराजी के कैमरे में कैद हुए. कपल को मंडवा बीच जेटी के पास स्पॉट किया गया. दोनों अपने साजो-सामान और रिश्तेदारों के साथ नजर आए.
इस पूरे रास्ते में वरुण अपनी पत्नी नताशा का हाथ थामे दिखे. उन्होंने पत्नी का हाथ पकड़ते हुए वाटर जेट पर बिठाया. दोनों ने जेट पर से पैपराजी को हाथ हिलाते हुए रिस्पॉन्ड भी किया. नताशा और वरुण दोनों ने अपने मास्क उतारकर पैपराजी को हैलो कहा.
इस दौरान वरुण रेड कलर के कुर्ता पायजामा में और नताशा पेस्टल ग्रीन सूट में दिखीं. जहां एक ओर वरुण इस रेड आउटिफट में हैंडसम नजर आए वहीं नताशा इस पेस्टल आउटफिट में गॉर्जियस दिखीं.
इसके अलावा खबर तो यह भी कि कपल हनीमून के लिए तुर्की जाने वाला है. फिलहाल इस खबर के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. ये तो आने वाला समय ही बातएगा कि कोरोना के इस डर के बीच हनीमून के लिए कहां जाते हैं.