पूरे प्रदेश में चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह को 1 साल तक मनाया जाएगा : CM योगी
आजादी की लड़ाई के दौरान घटी चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना के शताब्दी समारोह की शुरुआत गुरुवार को हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
उत्तर प्रदेश सरकार इस कार्यक्रम को काफी जोर-शोर से मना रही है. आज शुरू हो रहे इस समारोह को अगले एक साल तक मनाया जाएगा. इस दौरान यूपी के सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और कहा कि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश में इस जश्न को पूरे साल तक मनाया जाएगा.
बता दें कि साल 1922 में चौरी-चौरा में स्वतंत्रता सेनानियों ने पुलिस चौकी में आग लगा दी थी. इसी घटना के बाद महात्मा गांधी ने अपने असहयोग आंदोलन को खत्म कर दिया था.