लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को कर्नाटक के बंगलूरू में चल रहे एरो इंडिया शो में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस विमान में उड़ान भरी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में 13वें एरो इंडिया संस्करण का उद्घाटन किया था। शो के दूसरे दिन भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हवा में गजब के करतब दिखाए।

इसी दौरान भाजपा के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या वायुसेना पायलट की ड्रेस पहने हुए दिखाए दिए। उन्होंने भारत में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी। बता दें कि तेजस्वी बंगलूरू से भाजपा सांसद हैं। इस बार उनके संसदीय क्षेत्र में एरो इंडिया शो हो रहा है। ऐसे में वे वहीं मौजूद हैं.

सूर्या गुरुवार को एरो इंडिया शो में पहुंचे। यहां उन्होंने बकायदा वायुसेना पायलट की वर्दी पहनी। इसके बाद एक अनुभवी पायलट के साथ पीछे की सीट पर बैठकर विमान में उड़ान भरी। उड़ान भरने के दौरान वे काफी खुश नजर आ रहे थे। उन्होंने शो में शामिल अन्य स्वदेशी विमानों, हेलीकॉप्टर्स और हथियारों को भी देखा और उनकी जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button