उत्तराखंड: अचानक मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद, फंसे सैकड़ों वाहन…

तड़के अचानक मलबा आने से तोताघाटी में बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है। शनिवार सुबह करीब चार बजे से यहां सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं।

देवप्रयाग से करीब 25 किलोमीटर दूर तोता घाटी में लगभग डेढ़ साल से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम चल रहा है। यहां कटिंग के दौरान काम चलने से आये दिन हाईवे बाधित हो जाता है।

शुक्रवार रात यहां चट्टान तोड़ने के समय भारी भरकम मलबा सड़क पर आ गिरा। यहां शनिवार सुबह चार बजे से सैकड़ों वाहन फंसे हैं।

 

जिनमें बर्फबारी देखने जा रहे सैलानी, दूध और सब्जी के छोटे वाहन, अखबार के वाहन, रोडवेज की बस सहित टैक्सी शामिल हैं।

दोनों ओर 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि मलबा हटाने के लिए मशीन लगाई गई हैं। राजमार्ग को जल्दी खोल दिया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button