रोहित शर्मा ने ठोका शतक, लगाई करियर की सातवीं सेंचुरी
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने शतक से फॉर्म में वापसी की है. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. उनके करियर का ये सातवां शतक है. वो 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित के साथ रहाणे क्रीज पर हैं, जो 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 148-3 है.
रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 50 रनों की साझेदारी हो गई है. 86 रन पर तीसरा विकेट गिरने के बाद रहाणे क्रीज पर आए थे. दोनों के बीच फिलहाल 57 रनों का साझेदारी हुई है. रोहित 97 रन और रहाणे 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 143-3 है.
रोहित शर्मा शतक के करीब हैं. वो 88 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 106 गेंदों का सामना किया है. उनका साथ अजिंक्य रहाणे दे रहे हैं. वो 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं.
चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन की शुरुआत हो गई है. टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं. रोहित 82 और रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 110-3
चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड ने लंच से पहले इंडिया को दो बड़े झटके दिए. उसने पहले पुजारा और उसके कोहली को आउट किया. रोहित और पुजारा के बीच बनती साझेदारी से इंडिया मजबूती से आगे बढ़ रहा था, लेकिन 85 रन पर उसका दूसरा और 86 रन पर तीसरा विकेट गिरा. रोहित क्रीज पर जमे हुए हैं. वो 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रहाणे 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. लंच तक इंडिया का स्कोर 106-3 है.
टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे हैं. पहले चेतेश्वर पुजारा जैक लीच की गेंद पर आउट हुए और अगले ही ओवर में कप्तान विराट कोहली भी पवेलियन लौट गए. पुजारा को लीच ने स्टोक्स के हाथों आउट किया तो वहीं कोहली को मोइन अली ने क्लीन बोल्ड किया. पुजारा 21 रन बनाए तो कोहली बिना खाते खोले आउट हुए. इंडिया का स्कोर 86-3 है.
रोहित शर्मा शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वो अच्छे शॉट लगा रहे हैं. रोहित 61 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वो 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इंडिया का स्कोर 85-1 है.
चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा शानदार लय में दिख रहे हैं. उन्होंने जैक लीच के एक ओवर में दो चौके जड़े और इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट करियर का 12वां अर्धशतक भी बनाया. वो 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 15 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 60-1 है.
12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 48 रन है. रोहित 36 गेंदों में 41 और पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स के ओवर में 11 रन बटोरे हैं. उन्होंने इस दौरान एक छक्का और एक चौका जड़ा.
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पारी के नौवें ओवर में स्पिनर जैक लीच को गेंद सौंपी है. चेन्नई की पिच पर पहले ही दिन से स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, रोहित और पुजारा संभलकर खेल रहे हैं. रोहित कुछ अच्छे शॉट भी लगाए हैं. वो 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पुजारा 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर 30-1 है.
शुभमन गिल के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. रोहित 12 और पुजारा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने अब तक दो चौके लगाए हैं. 5 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 16-1 है.
भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब हुई है. ओपनर शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. वो तेज गेंदबाज ऑली स्टोन का शिकार बने. स्टोन ने उन्हें LBW किया. पारी के दूसरे ओवर में भारत को झटका लगा है. पहला ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला था. रोहित शर्मा ने सामना किया था. इस ओवर में एक भी रन नहीं बने थे.
अक्षर भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 302वें खिलाड़ी बने. अक्षर पटेल को कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट कैप सौंपी. 27 साल के अक्षर बाएं घुटने में खिंचाव के चलते पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे. अक्षर इस साल भारत की ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. नवदीप सैनी, टी नटराजन और वॉशिंटगटन सुंदर ने भी इसी साल डेब्यू किया है.
प्लेइंग XI – भारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड – रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, डैनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ऑली स्टोन.