अगर आपका भी हैं विदेश जानें का सपना, तो इन इन 9 देशों का बनाएं प्लान…
विदेश घूमने की इच्छा हर किसी की होती है लेकिन महंगा होने की वजह से लोगों को अपने शौक से समझौता करना पड़ता है. हालांकि, ऐसी भी कई जगहें हैं जहां भारतीय करेंसी की कीमत ज्यादा होने की वजह से ये आपके बजट में आसानी से आ जाती हैं. इन जगहों पर आप कम पैसों में अपने सारे शौक आसानी से पूरे कर सकते हैं. आइए जानते हैं विदेश की इन जगहों के बारे में.
नेपाल- अगर आपके पास समय और पैसे दोनों कम हैं तो भी आप नेपाल की ट्रिप पर आसानी से जा सकते हैं. नेपाल भारत का पड़ोसी है और यहां से नेपाल के लिए कई बस सेवाएं भी चलती हैं. यहां 1 रुपए का एक्सचेंज रेट 1.60 नेपाली रुपया है. यहां खूबसूरत पहाड़ियां, मंदिर और मठ हर किसी को आकर्षित करते हैं. यहां आप जी भरकर अपने बजट में शॉपिंग कर सकते हैं.
वियतनाम- भारत के लिए सस्ते देशों की लिस्ट में वियतनाम का भी नाम है. यहां 1 रुपये की कीमत 334.68 वियतनामी दोंग है. यहां आकर आप अपनी मनपसंद की खूब शॉपिंग कर सकते हैं.
मंगोलिया- एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए मंगोलिया एक ड्रीम डेस्टिनेशन है. मंगोलिया की संस्कृति ऐसी है कि हर कोई वहां जाने के बाद दीवाना हो जाता है. मंगोलिया इतना ज्यादा किफायती है कि आप इसका ट्रिप कई बार कर सकते हैं. यहां 1 रुपये की कीमत 35.5 मंगोलियन टगरिक है.