वैलेंटाइन-डे 2021 कई राशियों के लिए दिलचस्प रहने वाला है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, ये वैलेंटाइन कई जातकों के लिए शुभ समाचार लेकर आ सकता है. प्यार के सफर में साथी की तलाश पूरी हो सकती है. जिंदगी में किसी नए शख्स की दस्तक हो सकती है. लंबे समय से रुके प्रपोजर एक्सेप्ट हो सकते हैं. शादी-विवाह के मामले में बात भी बन सकती है. मेष, कर्क, सिंह और कुंभ राशि वालों के लिए ये वैलेंटाइन-डे काफी खास हो सकता है. हालांकि कुछ राशि वालों को सावधान भी रहना होगा. व्यवहार में आए बदलाव के रिश्ते टूटकर बिखर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं इस वैलेंटाइन-डे प्यार के मामले में राशियों का हाल कैसा रहेगा.

मेष राशि– प्रेम की स्थितियों में सुधार दिख रहा है. इस वर्ष अपनी इच्छा से विवाह का योग भी है. सिर्फ जल्दबाजी से बचाव करना होगा. प्रेम संबंधों में सफेद फूलों का उपहार दें.
कर्क राशि– पुराने रिश्तों के नया होने का समय है. जीवन में आनंद की वर्षा होगी. विवाह होगा और नए संबंधों की शुरुआत होगी. घड़ी का उपहार देना बहुत अच्छा रहेगा.
सिंह राशि– रिश्तों और प्रेम की समस्या हल होगी. विवाह हो जाने के योग भी बनते हैं. मन की चिंताएं दूर होंगी. सुगंधित चीजों का उपहार देना अच्छा रहेगा.
कुम्भ राशि– प्रेम और रिश्ते काफी बेहतर होते जा रहे हैं. विवाह की समस्याएं हल होती जाएंगी. इस समय पुराने रिश्तों को पुनर्जीवित करें. प्रेम संबंधों में लाल फूल उपहार में दें.


