इमरान खान ने टीम इंडिया की करी जमकर तारीफ, बताया दुनिया की नंबर 1 टीम…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान भारतीय क्रिकेट के मुरीद हो गए हैं. इमरान खान का मानना है कि भारत अपने बुनियादी क्रिकेट ढांचे में सुधार के कारण ही दुनिया की शीर्ष टीम बन रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी ढांचे को काम करने और प्रतिभा को तराशने में समय लगता है, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम भी दुनिया की शीर्ष टीम बनेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक इमरान ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास खेल के लिये ज्यादा समय नहीं है.
उधर, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन में भी सुधार आ रहा है. पाकिस्तान ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को आठ गेंद रहते चार विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद डेविड मिलर की नाबाद 85 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 164 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाकर जीत हासिल की. इससे पहले पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा किया था.