नहीं थम रहा पेट्रोल- डीजल का दाम, लगातार आठवें दिन बढ़े इतने… रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आठवे दिन बढ़ गईं। दिल्ली में पेट्रोल, डीजल की कीमत में 30 पैसे से लेकर 35 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 30 पैसे बढ़कर 89.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 79.70 रुपये प्रति लीटर हो गए। पिछले आठ दिनों में पेट्रोल की कीमत में 2.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की दर में 2.91 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

चार महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल की कीमत 95.75 और डीजल के दाम बढ़कर 86.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 90.54 रुपये प्रति लीटर और 83.29 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल 91.45 रुपये और डीजल 84.77 रुपये लीटर हो गया। मध्य प्रदेश के भोपाल में तो XP पेट्रोल का दाम 100.18 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। राजस्थान ने पिछले महीने के अंतिम दिनों में पेट्रोल और डीजल पर वैट दो रुपये प्रतिलीटर कम किया था। इस राज्य में पेट्रोल डीजल के दाम 100 रुपये के स्तर जो छू रहे हैं। राज्य में डीजल पर 26 रुपये प्र ति लीटर के राज्य स्तरीय कर के अलवा 1,750 रुपये प्रति किलो लीटर का सड़क उपकर लगता है।

देश के अन्य हिस्सों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी जाये तो लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमशः 87.87 और 80.07, पटना में पेट्रोल और डीजल के दाम 91.38 और 84.12 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।  इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की आलोचना करते हुए सकरार से इन पर तुरत टैक्स कम किए जाने की मांग की है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को संसद में कहा था कि पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क घटाने का फिल हाल कोई विचार नहीं है। भारत को पेट्रोलियम ईंधन की जरूरत के लिए 80 प्रतिशत आयात पर निर्भर करना पड़ता है। केंद्र पेट्रोल पर प्रति लीटर 32.9 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 31.80 रुपये उत्पाद शुल्क लगा रही है। सोमवार को अमेरिकी पश्चिम टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) कच्चे तेल का वायदा 86 सेंट या 1.5 फीसदी बढ़कर 60.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

 

Related Articles

Back to top button