भारतीय टीम ने अंग्रेजो को चटाई धूल, जानें टीम इंडिया की चेन्नई जीत की पांच बड़ी बातें…
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। पहला टेस्ट चेन्नई में 227 रनों से गंवाने के बाद टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर 317 रनों से अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे आर अश्विन और रोहित शर्मा। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 161 रनों की पारी खेल जहां टीम इंडिया की जीत की नींव रखी, वहीं आर अश्विन ने गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर सेंचुरी भी ठोकी और कुल आठ विकेट भी लिए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीदें भी कायम हैं।