उत्तराखंड पुलिस के ATS में 22 महिला कमांडो हुई शामिल, शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने दिया प्रशिक्षण

उत्तराखंड पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) में अब महिला कमांडो भी नजर आएंगी। 12 दिन के कठिन परिश्रम के बाद 22 महिला कमांडो दस्ते में शामिल हो गई हैं। यह पहली बार है, जब राज्य एटीएस में महिला कमांडो शामिल हुई हैं, जिन्हें शिफूजी शौर्य भारद्वाज ने प्रशिक्षण दिया है। इस दौरान शिफूजी ने कहा, सभी ने पूरी मेहनत से दिन-रात ट्रेनिंग की है। 

एटीएस में शामिल होने वाली इन सभी महिला पुलिसकर्मियों को टिहरी के नरेंद्र नगर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में कमांडो का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस दस्ते में दो सब इंस्पेक्टर और 20 कांस्टेबल हैं। इनकी पहली ड्यूटी हरिद्वार में महाकुंभ में लगाई जाएगी। एटीएस जैसी महत्वपूर्ण विंग में महिला कमांडो की नियुक्ति को पुलिस महकमे और प्रदेश में महिला सशक्तीकरण की दिशा में बढ़ते कदम के रूप में देखा जा रहा है।

एटीएस में महिला कमांडो को शामिल करने का निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया था। इन महिला कमांडों की बेसिक ट्रेनिंग के तहत इन महिला कमांडो को अभी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर नरेंद्र नगर में शारीरिक तौर पर मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इससे पहले इनकी ट्रेनिंग हरिद्वार क्षेत्र में कराई गई। इसमें उन्हें संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने समेत अन्य प्रशिक्षण दिया गया। महिला कमांडो की एडवांस ट्रेनिंग कुंभ मेला के बाद कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button