ये हैं 108MP कैमरे वाले टॉप 5 स्मार्टफोन, फोटोग्राफी का मिलेगा बेहतरीन एक्सपीरियंस

आजकल स्मार्टफोन का अधिकतर इस्तेमाल फोटोग्राफी के लिए होने लगा है। हम अपने छोटे-छोटे लम्हों में स्मार्टफोन की मदद से कैप्चर करते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन का कैमरा बेहतर होना जरूरी है और इसके लिए आपको बाजार में कई विकल्प मिल जाएंगे। आज मार्केट में केवल ट्रिपल रियर कैमरा और क्वाड रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन की कमी नहीं है। अगर आप भी एक अच्छी कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम ऐसे स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें आपको 108MP का कैमरा मिलेगा। 

Mi 10i

कीमत: 20,999

Mi 10i में आपको 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन कम कीमत में यूजर्स को शानदार फीचर्स की सुविधा प्रदान करता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी मौजूद है।

Motorola Edge Plus

कीमत: 58,499 रुपये

Motorola Edge Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 108MP का है, जबकि इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। वहीं इसमें 25MP का फ्रंट कैमरा​ दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की पावरफुल बैटरी और 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है। 

Samsung Galaxy S21 Ultra

कीमत: 1,05,999 रुपये

Samsung Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में भी आपको शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए 108MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 40MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जिसकी मदद से यूजर्स सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में S Pen सपोर्ट, 5,000mAh की बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे खास फीचर्स भी मौजूद हैं। 

Mi 10T Pro

कीमत: 39,990 रुपये

Xiaomi के Mi 10T Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा​ दिया गया है और इसमें 108MP का मेन कैमरा मौजूद है। जो कि first-gen ISOCELL HM1 सेंसर से लैस है और शानदार फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस देता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Note20 Ultra

कीमत: 1,04,999 रुपये

Samsung Galaxy Note20 Ultra स्मार्टफोन में 108MP का ट्रिपल ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन की मदद से यूजर्स 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। इसमें ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ 10MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 12GB रैम की सुविधा दी गई है। इसमें पावर बैकअप के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, फास्ट चार्जिंग 2.0 के साथ 4,500mAh की बैटरी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button