देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 16 हजार से ज्‍यादा केस आए सामने

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 16,488 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,79,979 हो गई है। वहीं देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 1,42,42,547 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है।



इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की मौत होने के बाद इस महामारी से भारत में अब तक कुल 1,56,938 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अभी भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,59,590 बनी हुई है और कुल 1,07,63,451 मरीज से बीमारी से ठीक होकर डिस्‍चार्ज हो गए है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में बताया कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,54,35,383 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,73,918 सैंपल टेस्ट शुक्रवार को किए गए।

भारत कोविड मामलों में संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद और ब्राजील से आगे विश्व में दूसरे नंबर पर बना हुआ है। इसके साथ ही अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद मृत्यु दर के मामले में देश चौथे स्‍थान पर है।

भारत के कोविड-19 मामलों में हाल ही में वृद्धि का केंद्र महाराष्ट्र रहा है। यहां पर शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन 8,000 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए। इसकी राजधानी मुंबई में एक बार फिर से 1,000 से अधिक नए मामले देखे। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा चिह्नित एक अन्य राज्य केरल में 3,600 से अधिक नए मामले दर्ज किए। दक्षिणी राज्य ने यह भी कहा है कि वह अपने सभी लौटने वाले प्रवासियों के लिए मुफ्त आरटी-पीसीआर परीक्षण प्रदान करेगा। महाराष्ट्र की कोविड-19 टैली देश में सबसे ऊंची है, उसके बाद केरल है।

Related Articles

Back to top button