पीएम मोदी की दाढ़ी पर सियासी घमासान, थरूर से बोले मुरलीधरन- ‘अपना इलाज करवाइए’

केंद्रीय संसदीय और विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन (V Muralidharan) ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर द्वारा पीएम मोदी की दाढ़ी का मजाक उड़ाने पर उन्हें निशाने पर लिया है. मुरलीधरन ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, “जल्दी ठीक हो जाइए शशि थरूर. मैं आयुष्मान भारत के तहत अस्पताल में आपकी व्यवस्था करवा दूंगा. अपनी बीमारी से जल्दी ठीक हो जाइये.”

इस पर शशि थरूर ने पलटवार करते हुए कहा कि “संघियों” में हास्य बोध न होना एक पुरानी समस्या है. थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं आश्वस्त हूं कि मेरी जो भी बीमारी है उसका उपचार संभव है, किन्तु आपके जैसे संघियों में हास्य बोध न होना एक पुरानी बीमारी है और इसके लिए आयुष्मान भारत के तहत भी कोई उपचार नहीं है.” बता दें कि दोनों राजनेता केरल से आते हैं, जहां कुछ ही समय बाद विधान सभा चुनाव होने हैं. 

दो दिन पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर एक मीम साझा किया था, जिसके एक ग्राफ में देश की गिरती हुई GDP के आंकड़े को दर्शाया गया था. उसी मीम में एक और तस्वीर भी थी, जिसमें बताया गया था कि जैसे-जैसे पीएम मोदी की दाढ़ी की लंबाई बढ़ती गई, उसी तरह जीडीपी का ग्राफ नीचे गिरता गया. थरूर ने इस मीम को साझा करते हुए कैप्शन दिया था, “इसे कहते हैं ग्राफिक इलेस्ट्रेशन के मायने.”

Related Articles

Back to top button