UP पुलिस ढूंढती रह गई ,पूर्व MP धनंजय सिंह ने चार साल पुराने प्रकरण में बेल बांड कैंसिल कराकर किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल

लखनऊ/प्रयागराज

आरोपी धनंजय सिंह को 14 दिन के लिए नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया। 6 जनवरी को लखनऊ के विभूतिखंड क्षेत्र में हुए अजीत सिंह मर्डर केस में पुलिस कर रही थी तलाश, एनकाउंटर में मारे गए शूटर गिरधारी के बयान के आधार पर पुलिस ने धनंजय सिंह को साजिशकर्ता बनाया था

मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने शुक्रवार को प्रयागराज में MP/MLA कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस ने पूर्व सांसद पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। 15 फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस धनंजय की तलाश कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक, धनंजय सिंह कोर्ट परिसर में वकील के ड्रेस में पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सरेंडर किया। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

चार साल पुराने मामले में बेल बांड कैंसिल कराकर किया सरेंडर, गिरफ्तारी से बचने के लिए धनंजय सिंह ने किया सरेंडर

धनंजय सिंह की अवैध संपत्ति पर आज पुलिस को करना था कुर्की की कार्रवाई

Related Articles

Back to top button