आशुतोष राणा ने MP के गृहमंत्री को दी अपनी किताब ‘रामराज्य’

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशुतोष राणा अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। आशुतोष ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जो आपने देखी ही होंगी। वैसे इन दिनों आशुतोष अपनी किताब के चलते चर्चाओं में हैं। हाल ही में उनकी एक किताब आई है जिसका नाम है “रामराज्य”। इस किताब को आशुतोष ने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को दिया। आप देख सकते हैं नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमे वह आशुतोष राणा से किताब लेते नजर आ रहे हैं। ट्वीट में नरोत्तम मिश्रा ने लिखा है- ‘प्रदेश की माटी के सपूत फ़िल्म अभिनेता, चिंतक-विचारक और लेखक श्री #AshutoshRana जी ने आज सुबह निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर उन्होंने मुझे अपनी नई पुस्तक “रामराज्य” भेंट की। सनातन धर्म और संस्कृति के बारे में उनका ज्ञान एवं दर्शन अद्भुत है।’

वैसे एक वेबसाइट से बातचीत में किताब के बारे में आशुतोष ने कहा- ‘हमें सरलतम होना चाहिए। मैं भाव की सरलता पर यकीन करता हूं। हम सिनेमा में फ्रेंच नहीं समझते, लेकिन इसके बाद भी हम उस फिल्म को समझते हैं। भाषा भाव का साकार रुप होता है। जो जानते हैं उनको भी आंदोलित करेगा, लेकिन जो नहीं जानते उनको भी आंदोलित करेगा।’

इसी के साथ उन्होंने कहा- ‘मां ने कहा था यदि भाषा की गरिमा बनाए रखोगे तो भाषा तुम्हारी गरिमा बनाए रखेगी। मेरे साथ उनका कथन चरितार्थ हुआ है। मेरी किताब में गद्य के साथ पद्य सुनाई देता है। मेरे अंदर यह सोच थी कि जिस भाषा का उपयोग में करता हूं। अगर आज के बच्चे इस किताब को पढ़ते हैं तो शब्द के प्रति विरक्ति के भाव अनुरक्त हो जाएं। इसलिए अर्थ लिखे। श्रीराम के चरणपूजक तो हो गए, लेकिन आचरण नहीं पकड़ पाए। मैं राम राज नहीं राज्य स्थापित करना चाहता हूं। राज में व्यक्ति की पूजा होती है जबकि राज्य में जनता की पूजा होती है।’ इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सी बातें की।

Related Articles

Back to top button