समाज कल्याण के प्रमुख सचिव विवाद मामला, अधिकारी-कर्मचारी लोकभवन तक निकालेंगे जुलूस
लखनऊ – समाज कल्याण के प्रमुख सचिव विवाद मामला, अधिकारी-कर्मचारी लोकभवन तक निकालेंगे जुलूस, आज समाज कल्याण विभाग में तालाबंदी करेंगे, जवाहर भवन से अधिकारी-कर्मचारी निकालेंगे जुलूस,
इंदिरा भवन-जवाहर भवन कर्मचारी संघ का जुलूस, अध्यक्ष सतीश पांडेय के नेतृत्व में निकालेंगे जुसूल,मुख्य सचिव को सौंपा जाएगा ज्ञापन , प्रमुख सचिव को हटाने की मांग में जुटे।