नवजोत सिद्धू को कांग्रेस में मिलेगा बड़ा पद, हरीश रावत से दोबारा की मुलाक़ात

पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल पंजाब में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें बड़ा ओहदा देने के लिए तैयारी कर ली है। इस बात का संकेत बीते बुधवार को मिल चुका है। जी दरअसल बीते बुधवार को कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने इस बारे में संकेत दिए हैं। उन्होंने बीते बुधवार को कहा, ‘पार्टी का फैसला है कि आगे चुनाव आ रहे हैं, सिद्धू को ज्यादा देर खामोश नहीं रहने दिया जाएगा।’

जी दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते बुधवार को एक ट्वीट किया था। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, ‘शोर मचाने से सुर्खियां नहीं मिलतीं। कर्म ऐसे करो कि सुर्खियां भी अखबारों में छप जाएं।’ उनके इसी ट्वीट से पहले उन्होंने पंजाब भवन में हरीश रावत के साथ चाय पर चर्चा की। ऐसे में जब हरीश रावत से पूछा गया कि ‘सिद्धू लंबे समय से खामोश हैं।।!’ इस सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि, ‘उन्हें ज्यादा देर तक खामोश नहीं रहने दिया जाएगा।’ वहीं पार्टी में बड़ा ओहदा या उपमुख्यमंत्री के पद के बारे में पूछे गए सवाल पर रावत ने कहा कि ‘यह सब कुछ मेरे अधिकार क्षेत्र की बातें नहीं हैं। इस बारे में कैप्टन अमरिंदर सिंह फैसला लेंगे।’

वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि हरीश रावत बीते मंगलवार को चंडीगढ़ लौटने के बाद शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह के उनके आवास पर मिले थे। उसके बाद उन्होंने पंजाब कांग्रेस के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की थी। वहीं बीते बुधवार सुबह नवजोत सिद्धू के साथ उनकी चाय पर चर्चा ने एक बार फिर यह अफवाह कायम कर दी है कि नवजोत सिद्धू को पंजाब कांग्रेस में कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button