फर्जी अस्पताल चलने वाले गिरोह का भंडाफोड़
- पुलिस ने तीन को गिरफतार का भेजा जेल
- बिना डिग्री के चला रहे थे अस्पताल
सुल्तानपुर में पुलिस टीम ने एक फ़र्ज़ी अस्पताल चलने वाला गिरोह पकड़ा है जो गाँव के भोले-भले लोगो को अपना शिकार बनाकर इलाज़ के बहाने लूट लेता था, इस अस्प्ताल को बाकायदा बनाया गया था और इसमें बिना डिग्री के फ़र्ज़ी डाकटरो से लोगो के ऑपरेशन तक कर दिए जा रहे थे,
कई सालो से चल रहे इस अस्पताल के फर्ज़ीवाड़े का खुलासा तब हुआ जब इनके डाक्टरों की लापरवाही के चलते बीती 17 मार्च को पुलिस को एक तहरीर दी गयी की उक्त अस्पताल में डाकटरो की लापरवाही से इलाज़ के दौरान एक गर्भवती स्त्री और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी,
पुलिस को मिली तहरीर के आधार पर जब इस अस्पताल के डाकटरो से संपर्क किया गया तो पता चला की यह अस्पताल पूर्णतया फ़र्ज़ी है और यहाँ के डाकटर बिना डिग्री के ही गाँव के भोलेभाले मासूम लोगो का इलाज़ कर रहे है
पुलिस टीम ने इसके बाद दबिश देकर इस अस्पताल के एक डाक्टर सहित तीन लोगो को गिरफ्तार किया है और उनके पास अस्पताल के नाम से बनायीं गयी फ़र्ज़ी बुकलेट और ऑपरेशन करने के तमाम उपकरण बरामद किये है
पकडे गए अभियुक्त राजेश कुमार शाहनी, राजेंद्र प्रसाद शुक्ल और अरुण कुमार मिश्रा को जेल भेज दिया गया है