भाजपा की योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने उठाए सवाल
- अपने वादों पर खरी नहीं उतरी सरकार
- आप के प्रदेश अध्यक्ष सभजीत सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में योगी सरकार पर छोटे आरोपों के वाण
2017 में किये गए चुनावी वादे जनता तक पहुचाने में नाकाम के नाम पर जाना जाएगा किसानों की आय दोगुनी करने कर्ज माफी करने किसानों को फायदा पहुचाने की बात सरकार ने की थी यूपी में एक बड़ी आबादी किसानों की है पश्चिम से लेकर पूर्व तक किसान गन्ने की खेती करते है एक रुपया गन्ना में बढ़ोत्तरी नही की गई किसानो के गन्ने का भुगतान तक समय पर नही किआ जा रहा है यूपी का सरकारी सिस्टम किसानों की फसल का उचित मूल्य दिलाने में नाकाम रहा किसान बिचौलियों और दलालो से परेशान है कर्ज से परेशान किसानों ने आत्महत्या की है किसानों की बुनियादी जरुरतो को पूरा करने में नाकाम रही युवाओ से किया गया रोजगार का वादा भी सरकार पूरा नही कर सकी भर्तियो में भ्रष्टाचार आरक्षण प्रक्रिया को ठीक ठंग से लागू न करने के कारण फसी हुई है एक भी भर्ती पूरी नही हुई है योगी की सरकार खाली पदों को हरने में नाकाम रही है यूपी में जब जब आंदोलन हुए तो योगी की पुलिस ने लाठियां बरसाई सरकार ने किसानों को धोखा दिया नौजवानों को धोखा दिया मिडडे मील में नमक रोटी दी गई ये योगी सरकार की उओलब्धि है शिक्षा मित्र का समायोज। नही किया गया ये उपलब्धी सरकार के आंकड़े झूठे दावे ख़िताबी है लगभग डेढ़ दर्जन स्मार्ट सिटी बनाने की बात सरकार ने कहा था कितने शहर स्मार्ट बने सबको पता है। यूपी के अंदर पूर्व विधायक की हत्या होती है पत्रकार की हत्या होती है
लगातार प्रदेश में आपराधिक घटनाये हो रही है सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही है सरकार ने महगाई रोकने किंबत कही थी लगातार महंगाई बढ़ रही है देश मे सबसे ज्यादा महंगी बिजली यूपी में मिलती है सरकार लगातार बिजली के डरो में बढ़ोतरी कर रही है किसानों के टवुबल के कनेक्शन का रेट बढ़ा दिया आम जनता से किसानों की जेब मे सरकार ने डकैती डालने का काम किया स्मार्ट मीटर के जरिये लोगो की जेब खाली करने का काम किया इन्वेस्टर्स समिट में कहा गया था लाखो लोग निवेश करेगे रोजगार मिलेगा कितने लोगों ने निवेश किये कितने लोगों को नौकरी मिली सरकार ने सरकारी खजाने को खाली करने का काम किया वादे पूरे न करने के तौर ओर योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल जाना जाएगा सबसे ज्यादा निराश जनक कार्यकाल आम आदमी पार्टी मानती है