आइए जानते हैं इंदौर, भोपाल और जबलपुर में क्या-क्या होंगे बदलाव, पढ़े पूरी खबर

कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता चला जा रहा है। इस समय देश के हालात कुछ अच्छे नहीं है। आप जानते ही होंगे मध्य प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सरकार ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और इसी के चलते इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। आप सभी को बता दें कि इन तीनों शहर में अब रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जी दरअसल सरकार ने जो आदेश दिया है उसके मुताबिक बीते शनिवार रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक यहां सब कुछ बंद रहेगा।

इसी के साथ ही शिवराज सरकार ने 31 मार्च तक इन शहरों में स्कूल-कॉलेजों को भी पूरी तरह से बंद किया है। जी दरअसल मध्य प्रदेश में बीते चौबीस घंटों में 1140 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से सरकार पूरी तरह से अलर्ट पर है। अब राज्य के गृहमंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस समय राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते चौबीस घंटे में 1140 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच चुका है। जी दरअसल इंदौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच चुका है और भोपाल में बीते 7 दिनों में 203 संक्रमित मरीज मिले हैं, जो कि तीन महीने के बाद बड़ी संख्या है। आइए जानते हैं क्या-क्या होंगे बदलाव।

क्या-क्या होंगे बदलाव- 


– अब भोपाल, इंदौर और जबलपुर में वीकेंड पर 32 घंटे का लॉकडाउन रहेगा।

– इसके अलावा तीनों शहरों में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज पूरी तरह से बंद रहेंगे।

– कहा गया है कि 21 मार्च से शुरू होने वाली लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं और दूसरे एग्जाम्स में जाने की छूट दी गई है।

– यहाँ अब बिना प्रशासन की परमिशन के सामाजिक कार्यक्रम नहीं होंगे।

– प्रदेश में उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, खरगौन में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे।

– यहाँ राशन, मेडिकल, खानेपीने की दुकानें खुली रहेंगी।

– यहाँ 20 मार्च से 31 मार्च तक महाराष्ट्र से मध्य प्रदशे आने वाली यात्री बसों पर रोक लगा दी गई है।

– ट्रेनों और पर्सनल वाहनों से आवाजाही पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा।

– इसी के साथ बॉर्डर पर कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही राज्य में प्रवेश मिलेगा।

Related Articles

Back to top button