अलकनंदा में गिरा ट्रक, ड्राइवर- कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान, पीछे से आ रही बोलेरो भी हादसे का हुई शिकार
रुद्रप्रयाग शहर से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा एक ट्रक तड़के अलकनंदा नदी में समा गया। चालक और परिचालक ने कूदकर जान बचाई, जबकि पीछे से आ रहा बोलेरो वाहन भी इस दौरान क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। उसका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
रुद्रप्रयाग से लगभग 100 मीटर आगे चढ़ाई पर रविवार को प्रातः चार बजकर 50 मिनट पर एक ट्रक सब्जी लेकर नजीबाबाद से कर्णप्रयाग की ओर जा रहा था। अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में समा गया। ट्रक में सवार चालक-परिचालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई। चालक प्रवीण कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र दीपचंद पता बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी और परिचालक जितेंद्र उम्र 32 वर्ष पुत्र केशवानंद पता बदालीखाल तहसील कोटद्वार जनपद पौड़ी के निवासी हैं।
चालक के अनुसार ट्रक के पीछे आ रहा बोलेरो वाहन जो मजदूरों को लेकर रुद्रप्रयाग से नगरासू जा रहा था, ट्रक की चपेट में आने पर क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो वाहन में बैठे मजदूरों से एक मजदूर मोहम्मद दिलशाद उम्र 22 वर्ष पुत्र जुनेद आलम निवासी श्रीनगर टम्टा मोहल्ला जनपद पौड़ी को मामूली चोट आई है, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में किया गया। रेस्क्यू में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर सर्विस पुलिस मौजूद थे।