बालो को मजबूत बनाने के लिए अपनाये ये देसी तरीका
बालो को मजबूती देने और गिराने से बचने के लिए अपने कई तरीको को अपनाया होगा , पर आज हम आपके साथ एक ऐसा तरीका शेयर करने जा रहे है जिससे आपके बाल न सिर्फ मजबूत होंगे बल्कि साथ ही इनमे शाइन और पोषण भी भरपूरि से समा जाएगा तो देर किस बात की है आइये जानते है इस तरीके के बारे में …….
बालों के लिए सबसे अच्छा देसी उपाय है प्रतिदिन शुद्ध घी से सिर की मालिश करना। यह उपाय पुराने समय से चला आ रहा है और इससे बालों के कई रोग खत्म भी हो जाते हैं। दो मुंहे बाल, रूसी की समस्या, असमय सफेद होते बाल आदि बालों की समस्या का इलाज देशी घी की मालिश व रोजाना सेवन करने से हो जाता है।
इसके साथ ही ध्यान दे कि अगर मात्र महीने में तीन बार घी लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। आप चाहें तो घी के अलावा, आवंला या प्याज का रस भी लगा सकते हैं, इससे भी बाल अच्छे हो जाते हैं। गाय का घी नाक में डालने से बाल झड़ने बंद होकर नए बाल आने लगते हैं। बालों में घी लगाकर मसाज करें। तौलिए से बालों को 15 मिनट के लिए लपेट लें। बाद में गुनगुने पानी से बालों को धो लें।