मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय बैठक की

होली सहित अन्य पर्वों व त्योहारों, पंचायत चुनाव तथा देश के
विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के बढ़ने की स्थिति के दृष्टिगत
उ0प्र0 में विशेष सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश

कोरोना से बचाव व उपचार की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए
संक्रमण की स्थिति को रोकने के सभी उपाय सुनिश्चित किए जाएं

ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरों में
वॉर्ड स्तर पर नोडल अधिकारी या कर्मचारी की तैनाती के निर्देश

प्रत्येक जनपद में एक-एक डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल की उपलब्धता सुनिश्चित रहे

बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा
कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं

कोविड वैक्सीनेशन का कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ किया जाए

इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर में प्रतिदिन
कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षाएं अधिकारियों द्वारा सुनिश्चित की जाएं

कक्षा-1 से 8 तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों
में दिनांक 24 से 31 मार्च, 2021 तक होली अवकाश रहेगा

शेष शिक्षण संस्थानों में जहां पर परीक्षाएं आयोजित नहीं हो
रही हैं, यह अवकाश दिनांक 25 से 31 मार्च, 2021 तक होगा

पूर्व निर्धारित परीक्षाओं को कोविड प्रोटोकॉल का
पूर्णतः पालन करते हुए सम्पन्न कराया जाए

पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भरपूर उपयोग करते हुए लोगों को जागरूक किया जाए, 
जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार सम्बन्धी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं

Related Articles

Back to top button