इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 अतिरिक्त न्यायाधीश बने स्थायी न्यायाधीश
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 10अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश किया नियुक्त,
कार्यभार संभालने की तिथि से यह आदेश प्रभावी होगा,
संयुक्त सचिव भारत सरकार राजिंदर कश्यप ने जारी की अधिसूचना,
जस्टिस अली जामिन, जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, जस्टिस दीपक वर्मा बने स्थायी जज,
जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समित कुमार बने स्थायी जज,
25 मार्च को स्थायी जजों के शपथ लेने की है संभावना।