महिलाओं को स्वावलंबी बनाना ही आजीविका मिशन का लक्ष्य— विनोद पांण्डेय
विकासखंड आसपुर देवसरा के ब्लॉक परिसर में चार साल बेमिसाल कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समूह के लोगों को संबोधित करते हुए राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांण्डेय ने कहा कि प्रत्येक महिला को स्थाई स्वरोजगार से जोड़ना आजीविका मिशन का लक्ष्य है। जिस हेतु कार्य योजना बनाकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम कार्य कर रही है ।
उन्होंने समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए समूह की तारीफ किया ।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों को रोजगार एवं सुविधाओं से जोड़ने के लिए जहां एक तरफ उनका पंजीकरण किया जा रहा है वहीं सरकार की तरफ से अधिकांश गांवों मे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है । आज यह गर्व की बात है कि भारत की एकता और अखंडता मजबूत हुई है, गरीबों तक योजनाएं पहुंच रही हैं ।इस अवसर पर आठ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को बिजली के बिल वसूली का प्रमाण पत्र, दो स्वयं सहायता समूह को बिजली बिल का प्रिंटर एवं समूह की महिलाओं को 88 लाख 85 हजार रुपए का रिवाल्विंग फंड एवं सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि का डेमो चेक प्रदान किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के 15 लाभार्थियों को , मुख्यमंत्री आवास के 6 लाभार्थियों को मनरेगा योजना अंतर्गत पशुसेड के 6 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 5 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने 21 लोगों को आयुष्मान भारत योजना का चिकित्सा कार्ड प्रदान किया ।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं स्वयं सहायता समूह को सशक्त करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आर सी शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना का प्रावधान किया गया है जिसके अंतर्गत जिनके पास घर नहीं है ऐसे परिवारों को चिन्हित कर इससे लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला मिशन प्रबंधक रतन कुमार मिश्र ने समूह को सशक्त बनाने हेतु जानकारी एवं आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डिस्टिक रिसोर्स पर्सन राम प्रकाश पाण्डेय ने किया ।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी हीरालाल मौर्य ब्लॉक मिशन प्रबंधक ज्ञान यादव पीयूष सिंह विजय बहादुर पूजा सिंह मंजू सिंह सावित्री राणा मधुबाला मंजू सिंह संगीता आशा तिवारी बंदना रंजना सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।