लखनऊ HC ने राज्य सरकार से छाछी कुंआ हनुमान मंदिर की ३३ एकड़ जमीन पर तीन सप्ताह में मांगा जवाब
लखनऊ स्थित हाईकोर्ट ने आज राज्य सरकार से छाछी कुंआ हनुमान मंदिर की ३३ एकड़ जमीन पर कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ दायर याचिका पर तीन सप्ताह में जवाब मांगा।
यह याचिका दशरथ महल के महंत देवेंद्र प्रसादाचार्य व दो अन्य लोगों ने दायर किया था। यह आदेश आज न्यायाधीश ए आर मसूदी व आलोक माथुर की खंडपीठ ने पारित किया।