UK: छोटे भाई की हत्या करने वाला अरेस्ट, 28 मार्च को शराब पीने के बाद दोनों में हुआ था विवाद

रायपुर थाना पुलिस ने छोटे भाई की हत्या करने के आरोपित रोडवेज कर्मी को गुरुवार को हरिद्वार रोड स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर दिया है। 

थानाध्यक्ष रायपुर दिलबर सिंह नेगी ने बताया, बीती 29 मार्च को सहस्रधारा रोड स्थित पेरिस बिहार निवासी सरोज देवी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके दोनों बेटों के बीच 28 मार्च को शराब पीने के बाद झगड़ा हुआ था। जिसके बाद बड़े बेटे नीरज ने छोटे बेटे विशाल के सिर पर फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में विशाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 मार्च को उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद आरोपित घर से फरार हो गया था। थानाध्यक्ष के अनुसार, पूछताछ में आरोपित नीरज ने बताया कि वह रोडवेज वर्कशॉप में काम करता है, जबकि उसका छोटा भाई विशाल बेरोजगार था। दोनों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा होता रहता था।

होलिका दहन वाले दिन दोनों ने साथ में शराब पी। इसके बाद विशाल गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर हाथापाई पर उतर आया। थोड़ी देर बाद जब मामला शांत हुआ तो विशाल अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। इसके बाद नीरज घर के अंदर से फावड़ा लेकर आया और उससे विशाल के सिर पर वार कर दिया। विशाल को लहूलुहान करने के बाद नीरज फावड़ा घर के पास ही झाडिय़ों में फेंककर भाग गया था। 

Related Articles

Back to top button