प्रतापगढ़ में अवैध शराब की फैक्ट्री और करोड़ों की शराब बरामद
- अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही को एडीजी प्रयागराज प्रेम प्रकाश ने खुद संभाली कमान
- बीट कांस्टेबल, उपनिरीक्षक को किया निलंबित
- हथिगवां थाने के पूर्व एसओ के विरुद्ध एंटी करप्शन जांच की कार्यवाही का आदेश
- भारी मात्रा में शराब का जखीरा बरामद
- फार्म हाउस और गोशाला में होता था शराब का अवैध कारोबार
- मुख्य आरोपी गुड्डू सिंह फरार
यूपी के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां 10 करोड़ रुपये के अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है,आईजी जोन ,एडीजी जोन प्रयागराज के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब फैक्ट्री पर छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है,पुलिस ने छापेमारी के दौरान 96 ड्रम केमिकल,26 बोरी ढक्कन,1 एक लाख 23 हजार शीशी,2700 गत्ता,135 पेटी शराब समेत तमाम शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद किया है,वही शराब माफिया गुड्डू सिंह के फ्रॉमहाउस में गौशाला की आड़ में शराब बनाने का गोरखधंधा चल रहा था,कुंडा इलाके का बड़ा शराब माफिया गुड्डू सिंह इस फैक्ट्री का संचालन कर रहा था,वही शराब और केमिकल भूसे और जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था,
फैक्ट्री में दो जेसीबी से खुदाई करवा पुलिस शराब और केमिकल बरामद कर रही है,इलाके में भारी पुलिस बल के साथ 5 घंटे से बड़ी कार्यवाई जारी है,जिसके बाद से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है,वही एडीजी ने मामले में हथिगवा इलाके के बीट दरोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया है,जबकि हथिगवा के पूर्व एसओ के खिलाफ एन्टी करप्शन जाच के लिए रिकमेंड कर दिया है,एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम-प्रकाश खुद भारी पुलिस बल के साथ मोर्चा संभाला है,शासन के मंशा के अनुरूप कड़ी कार्यवाई कर रहे है,आज पुलिस ने अवैध शराब के दो फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है,दोनो हथिगवा में ही संचालित हो रही थी,आपको बताते चले कि प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से महीने भर में दर्जन व्यक्ति की मौत हो चुकी है,जिसके बाद से अब प्रतापगढ़ पुलिस एक्शन में है शराब माफियो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जा रही है,आईजी जोन प्रयागराज ने बताया कि शराब माफियो के विरुद्ध गैंगस्टर और एनएसए की कठोर कार्यवाई की जाएगी,