UP- MP सहित 17 राज्यों में 3479 पदों पर निकली शिक्षक भर्ती, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/04/JJK-780x435.jpg)
जनजातीय कार्य मंत्रालय ने पुरे भारत के 17 प्रदेशों में 3479 पदों पर भर्तियां निकाली है। इस भर्ती के तहत एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, PGT टीचर तथा TGT अध्यापकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी 01 अप्रैल 2021 से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ऑफिशियल पोर्टल tribal.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) करेगी।
![](https://lokprahri.com/wp-content/uploads/2021/04/JJK.jpg)
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 01 अप्रैल 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 30 अप्रैल 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी दिनांक- 30 अप्रैल 2021
परीक्षा की दिनांक- जून के पहले सप्ताह में होगी परीक्षा
पदों का विवरण:
प्रिंसिपल के लिए- 175 पद
वाइस प्रिंसिपल के लिए- 116 पद
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए- 1244 पद
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए- 1944 पद
कुल पद- 3479
शैक्षणिक योग्यता:
प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल तथा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री का होना आवश्यक है। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ का होना भी आवश्यक है।
प्रिंसिपल तथा वाइस प्रिंसिपल के पद के लिए अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए अभ्यर्थियों को हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षण में महारत प्राप्त होना चाहिए।
इसके अतिरिक्त टीजीटी पद के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। साथ ही बीएड अथवा समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया:
जनजातीय कार्य मंत्रालय भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थियों का चयन एक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा, जिसके पश्चात् इंटरव्यू होगा।