छह अप्रैल मंगलवार को यूपी को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
छह अप्रैल यानि मंगलवार को भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल माध्यमों से अपनी बात पार्टी के नीचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं तक पहुंचाएंगे। भाजपा प्रदेश मुख्यालय, जिला कार्यालय और मंडल कार्यालयों पर पीएम मोदी के संबोधन को लाइव सुनने व देखने की व्यवस्था की जाएगी।
कार्यालयों पर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा। इस दिन प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी बूथों पर जाकर बूथ समिति के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने वर्चुअल बैठक कर इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के साथ ही तैयारियों के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम के लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल, प्रदेश उपाध्यक्ष वृज बहादुर तथा प्रदेश मंत्री रामचंद्र कन्नौजिया को अभियान प्रभारी बनाया। वर्चुअल बैठक से सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश सह प्रभारी आदि जुड़े थे !!