प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा के लिए मांगा समर्थन, विपक्ष पर निशाना साधते हुए कही यह बात
भोपाल: मध्यप्रदेश में दिन पर दिन कोरोना का कहर बढ़ रहा है। वहीं कोरोना के साथ-साथ राजनैतिक जगत में पश्चिम बंगाल चुनाव का भी असर छाया हुआ है। इसी के चलते बीते दिन पश्चिम बंगाल के रानीगंज में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने चुनाव में भाजपा के लिए समर्थन मांगा। इसके अलावा विपक्ष पर निशाना भी साधा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘विपक्ष को अब PM नरेंद्र मोदी जी की केंद्र सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। इसीलिए अब वो किसान आंदोलन की आड़ में भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहा है। उसका असल मकसद देशहित में लिए गए फैसलों पर सरकार को बैकफुट पर लाना है जो कभी पूरा नहीं होगा।’ इसी के साथ आगे उन्होंने यह भी कहा कि, ‘सबको देखा बार-बार,भाजपा को आजमाएं एक बार’ भाजपा तुष्टिकरण नहीं विकास की राजनीति करती है। बंगाल में आर्थिक विकास की गति भाजपा की डबल इंजन की सरकार से ही बढ़ सकती है।’
इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा- ‘विपक्षी दलों ने सेना, न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर भी उंगली उठाने से परहेज नहीं किया है। यहां तक कि उन्होंने देश में बनाई गई कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़े किए है उसे भाजपा की वैक्सीन बताने वालों को मेरा जवाब है कि ये तो कोरोना की ही वैक्सीन है। उन्हें भाजपा की वैक्सीन तो 02 मई को लगेगी, जिसका असर पूरे 05 साल रहेगा।’