डॉक्टर बंसल की उनके चैम्बर में हत्या कर सनसनीखेज फैलाने वाले शूटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता।
एडीजी एसटीएफ अमिताफ यस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
जीवन ज्योति हास्पिटल प्रयागराज के मालिक ए के बंसल की हुई थी हत्या।
वर्ष 2017 में कई गई थी डॉक्टर बंसल की हत्या।
एसटीएफ यूपी ने किया घटना का सफल अनावरण।
डॉक्टर बंसल की उनके चैम्बर में हत्या कर सनसनीखेज फैलाने वाले शूटर को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार।
एसटीएफ के नए एसएसपी भी मेरे साथ मौजूद है – अमिताफ
दीपक सिंह सीओ एसटीएफ टीम को लीड कर रहे थे।
उनकी टीम को सफलता मिली है।
डॉक्टर बंसल को न्यूरोसर्जरी के लिए 55 लाख रु दिए गए थे।
डॉक्टर बंसल ने आलोक के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था।
जेल में ही डॉक्टर बंसल की हत्या की साजिश रची गई थी।
आज शूटर शोएब की गिरफ्तारी हुई है।
घटना के समय शोएब व मकशूद एक बाइक पर गए थे।
जब घटना हुई थी उस समय घटना की जानकारी एसटीएफ को पूरी नही मिली थी।
डॉक्टर बंसल की हत्या किराए के शूटरों से कराई गई थी।
हत्या के लिए शूटरों को एडवांस 10 लाख रुपया दिया गया था।
हत्या के लिए कुल 70 लाख रुपया का पेमेंट हुआ था।
दिलीप के माध्यम से ही जेल में शूटरों की व्यवस्था कराई थी।
शोएब पूर्व से ही 50 हजार रुपया का इनामी था।
शोएब ने चुनमुन पांडेय की बस रोकवाकर हत्या की थी।
चुनमुन की हत्या जनपद प्रतापगढ़ में शोएब ने की थी।
याशीर की पैसे के बंटवारे में शोएब ने की थी।
शोएब कई लोगो से रंगदारी भी लिया करता था।
महामाया मार्बल के मालिक राजेश की हत्या हुई थी उसमें भी शोएब का हाथ था।
शोएब फ्रैक्चर गैंग के नाम से प्रतापगढ़ व प्रयागराज में जाना जाता था।। एसटीएफ के इंस्पेक्टर हेमंत भूषण ने था गिरफ्तार। प्रदेश के तेज तर्राक इंस्पेक्टर है हेमंत भूषण सिंह