उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही कोरोना की दूसरी लहर, सामने आए 791 नए केस
देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर न केवल बेकाबू, बल्कि घातक भी होती जा रही है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना के 791 नए मामले आए हैं। करीब चार माह बाद राज्य में एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले दस दिसंबर को यहां 830 मामले आए थे। सुकून इस बात का है कि मंगलवार को प्रदेश में साढ़े 48 हजार से अधिक जांच की गईं। इसलिए पॉजिटिविटी रेट 1.62 फीसद रहा है। देहरादून में यह जरूर 4.76 फीसद रही।
इधर, एम्स ऋषिकेश में तीन और कैलाश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, सिनर्जी अस्पताल व हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक-एक मरीज की मौत भी हुई है। 11 जनवरी के बाद यह इस साल एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। तब एक ही दिन में 12 मरीजों ने दम तोड़ा था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अलग-अलग लैब से 48863 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 48072 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 303 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 185 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 107, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45, ऊधमसिंह नगर में 41, बागेश्वर में 11, उत्तरकाशी में सात, अल्मोड़ा में छह, रुद्रप्रयाग में पांच, चमोली में तीन, चंपावत में दो व पौड़ी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 351 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही मौत का बढ़ता आंकड़ा भी चिंता का सबब बन रहा है।