प्रतापगढ़ में सत्ता पक्ष के विधायक धीरज ओझा डीएम आवास पर धरने पर बैठे

  •  जिला प्रशासन की कार्यशाली से नाराज
  • मतदाता सूची में नाम विलोपन और जुड़वाने को लेकर हुई घटना
  • एसपी आकाश तोमर से विधायक ही हुई तीखी झड़प
  • कप्तान की कार्यशैली से खफा विधायक डीएम आवास पर ही लेट गए
  • प्रशासन ने समझा बुझाकर कार्यवाही का दिया भरोसा

प्रतापगढ़ जिला अधिकारी के आवास पर धरने पर बैठे रानीगंज से सत्ता पक्ष से विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा। मतदाता सूची में नाम न अंकित किए जाने को लेकर धरने पर बैठे विधायक। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और विधायक रानीगंज से हुई झड़प। विधायक के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के विरोध में लगाए नारे। एक घंटे से अधिक समय से चल रहा हाई बोलेटेज ड्रामा ।

जिला प्रशासन समझाने बुझाने में जुटा। इसी बीच जिला अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी पहुंच गए। बात चीत के दौरान पुलिस अधीक्षक और विधायक धीरज ओझा के बीच बात इतना बढ़ गया को दोनो के बीच तीखी झड़प होने लगी। यह झड़प जिला अधिकारी के कैंप आफिस से कमरे के बाहर आ गई। पुलिस कप्तान अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए और विधायक जी अपना कुर्ता उतारकर जमीन यह कहकर लेट गए की कप्तान मुझे गोली मारने को कह रहा है वह गोली मारे। जिला अधिकारी किसी तरह समझा बुझा कर अंदर कार्यालय ले गए इधर इस घटना पर विधायक के समर्थक जिंदा मुरादाबाद के नारे लगाने लगे ।आपको सुनाते है विधायक धीरज ओझा किस बात को लेकर धरने पर बैठे और किस तरह से यह से सत्ता पक्ष के विधायक अपनी ही सरकार के डीएम एसपी के विरुद्ध आरोप लगा रहे है

Related Articles

Back to top button