कोविड-19 वैक्सीन की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दूर किया भ्रम, बताया अभी कितनी बची है खुराक

नई दिल्ली: देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से बचने के लिए टीका अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है. कई राज्यों से वैक्सीन की किल्लत की खबरें भी आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने वैक्सीन कमी की को लेकर कंफ्यूजन दूर करने किया है. उन्होंने कहा है कि आपूर्ति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा, “चलिए अब डर खत्म करते हैं. कोरोना वैक्सीन की 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. राज्यों के पास 4.3 करोड़ का स्टॉक है. कमी का सवाल ही कहां उठता है? हम निरंतर निगरानी रख रहे हैं और आपूर्ति बढ़ा रहे हैं.”

अपने ट्वीट के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने एक ग्राफ भी शेयर किया है. 4.3 करोड़ डोज में से 2.4 करोड़ डोज राज्यों के पास स्टॉक में है और 1.9 करोड़ डोज उन्हें भेजी जाने वाली है.

इन राज्यों में वैक्सीन खत्म होने की कगार पर…
कई राज्यों ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार हमारे साथ भेदभाव कर रही है और टीके की आपूर्ति कम होने की वजह से हमें टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रहे हैं. महाराष्ट्र को वैक्सीन की अबतक एक करोड़ 61 लाख 9 हजार 190 खुराक दी गईं. जिनमें से 91 लाख 18 हजार 350 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 15 लाख 840 डोज ही बची हैं.

वहीं ओडिशा को वैक्सीन की अबतक 43 लाख 44 हजार 140 खुराक दी गईं. जिनमें से 37 लाख 87 हजार 520 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 5 लाख 56 हजार 620 डोज ही बची हैं. मध्य प्रदेश को वैक्सीन की अबतक 58 लाख 19 हजार 530 खुराक दी गईं. जिनमें से 50 लाख 13 हजार 300 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 6 हजार 230 डोज ही बची हैं.

उत्तर प्रदेश को वैक्सीन की अबतक 92 लाख 9 हजार 330 खुराक दी गईं. जिनमें से 83 लाख 24 हजार 950 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब 8 लाख 84 हजार 380 डोज ही बची हैं. उत्तराखंड को वैक्सीन की अबतक 13 लाख 36 हजार 100 खुराक दी गईं. जिनमें से 11 लाख 66 हजार 930 खुराक इस्तेमाल हो चुकी हैं. जिसके बाद राज्य में अब एक लाख 69 हजार 170 डोज ही बची हैं.

Related Articles

Back to top button