देश में एक दिन में आए रिकॉर्ड 1.53 लाख नए मामले, 6 महीने बाद 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा डेढ़ लाख भी पार कर गया. छठी बार देश में एक लाख से ज्यादा कोरोना केस आए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 152,879 नए कोरोना केस आए और 839 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 90,584 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 145,384 नए केस आए थे. बीते दिन 17 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई हैं.
आज देश में कोरोना की स्थिति-
- कुल कोरोना केस– एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805
- कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 20 लाख 81 हजार 443
- कुल एक्टिव केस– दस लाख 46 हजार 631
- कुल मौत– 11 लाख 8 हजार 87
- कुल टीकाकरण– 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 डोज दी गई
महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन की आहट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोविड-19 की चिंताजनक स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं. साथ ही उन्होंने जीवन रक्षा और कोरोना वायरस के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए सख्त पाबंदियां लगाने की बात कही.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 55 हजार 411 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब कुल मामले बढ़कर 33 लाख 43 हजार 951 हो गए हैं. इस दौरान राज्य में 309 लोगों ने वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ दिया. राज्य में अब मृतकों का आंकड़ा 57 हजार 638 तक पहुंच गया है.
अबतक 10 करोड़ टीके दिए गए
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 10 अप्रैल तक देशभर में 10 करोड़ 15 लाख 95 हजार 147 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 35 लाख 19 हजार 987 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है.
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.27 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 91 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर करीब 8 फीसदी हो गया है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 4वां स्थान है.